Fight For Your Right!
"Ordinary People Do extraordinary things"
उद्योग नीति
औद्योगिक नीति (industrial policy) वह नीति है जिसका उद्देश्य उस राज्य के निर्माण उद्योग का विकास करना एवं उसे वांछित दिशा देना होता है।
खनन नीति
खनन में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कानूनी और नीतिगत ढांचे तैयार करेंगे जिससे झारखंडियों को खनन से होने वाला लाभ का फयदा आम जनता को हो।
विस्थापन नीति
उद्देश्य यह होगा कि पुनर्वासित परिवारों को, उनके नए स्थान पर जीवन यापन प्रारंभ करने में कठिनाई न हो, इसका यथासंभव हर प्रयास किया जायेगा।