झारखंड मांगे जयराम

About JBKSS - परिचय

Jharkhandi Bhasha-Khatiyan Sangharsh Smiti

झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति एक संगठन है जो झारखंड राज्य में अपनी मातृभाषा के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करता है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य झारखंडी भाषा और साहित्य को प्रचारित करना, उसे सुरक्षित रखना और उसके प्रयोग को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह समिति झारखंड सरकार से मांग करती है की झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति के साथ भाषा को आधिकारिक स्थान देने की मांग लगातार कर रही है।

What is Our Plan for this year?

What We Do

A Mission To Solve A Problem





Fight For Your Right!

"Ordinary People Do extraordinary things"

उद्योग नीति

औद्योगिक नीति (industrial policy) वह नीति है जिसका उद्देश्य उस राज्य के निर्माण उद्योग का विकास करना एवं उसे वांछित दिशा देना होता है।

खनन नीति

खनन में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कानूनी और नीतिगत ढांचे तैयार करेंगे जिससे झारखंडियों को खनन से होने वाला लाभ का फयदा आम जनता को हो।

विस्थापन नीति

उद्देश्य यह होगा कि पुनर्वासित परिवारों को, उनके नए स्थान पर जीवन यापन प्रारंभ करने में कठिनाई न हो, इसका यथासंभव हर प्रयास किया जायेगा।

What We Do

A Mission To Solve A Problem

न जात न पात, अबकी बार टाइगर जयराम